ये तो सब जानते हैं की इंसान की अंदरूनी ख़ूबसूरती मायने रखती है पर फिर भी प्रेज़ेंटेबल रहना हर इंसान की ज़रूरत और ख्वाहिश होती है और खासकर जब बात महिलाओं की आये तब तो यह और ज़रूरी हो जाता है। महिलाओं की आँखें उन्हें सबसे ज़्यादा खूबसूरत बनाती हैं और उन्ही आँखों को और सुन्दर बनाते हैं आईब्रोज़। महिलाएं उन्हें सुन्दर बनाने के लिए अक्सर ब्यूटी पार्लर के चक्कर काटते रहती हैं, आये दिन महिलायें थ्रेडिंग का सहारा लेकर अपने भौंहों को और आकर्षित बनाती हैं पर थ्रेडिंग के बाद महिलाएं दर्द से और पिम्पल्स से बचने के जल्दबाज़ी में कुछ गलतियां कर देती हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। आज इन्ही गलतियों के बारें में हम बता रहे हैं।
क्या ना करें
धुप से बचे
ध्यान रहे की आप थ्रेडिंग करवाने के बाद धुप में ना निकलें क्यूंकि आप जब भी शरीर के किसी अंग के बाल निकालतीं हैं तो वो जगह सेंसिटिव हो जाती है और धुप में निकलने से आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए अगर आप थ्रेडिंग कराने की सोच रही हैं तो शाम का वक़्त चुने ताकि आपको धुप का सामना ना करना पड़ें।
तुरंत ना करें मेकअप
ये अक्सर देखा जाता है की महिलाएं किसी शादी या पार्टी के पहले थ्रेडिंग कराने जाती है और उसके बाद तुरंत मेकअप अप्लाई करती है जो की गलत है। इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है, आपको पिम्पल भी हो सकते हैं।
रब ना करें
महिलाएं जब भी थ्रेडिंग कराती है उस समय बार-बार उस जगह को छूतीं हैं या थ्रेडिंग कराने के बाद अपने भौंहों को छूतीं हैं या रब करती हैं जो की काफी खतरनाक हो सकता है क्यूंकि ऐसा करने से आपको इन्फेक्शन या एलर्जी भी हो सकती है।
क्या करें
मॉइस्चराइजर लगाएं
थ्रेडिंग के बाद जलन या रूखेपन से बचने के लिए आप मॉइस्चराइजर से अपने भौंहों के मसाज कर सकती हैं इससे आपको थ्रेडिंग के बाद होने वाले जलन से आराम मिलेगा।
24 घंटे बाद करें मेकअप
अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो एक-दो दिन पहले ही थ्रेडिंग कराएं क्यूंकि थ्रेडिंग के 24 घंटे बाद ही मेकअप का इस्तेमाल करना सही होता है। इससे आपकी स्किन भी अच्छी रहती है और आपको कोई इन्फेक्शन या एलर्जी भी नहीं होगी।