जब आपका बच्चा पहली बार स्कूल जाता है तो वो ज़रूर रोता है। ऐसे बहुत ही कम बच्चे होते हैं जो पहली बार स्कूल जाएं और रोएं न। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पहली बार वो आपसे यानि माता पिता से दूर हो रहा होता है। लेकिन धीरे धीरे ममाता पिता और खुद बच्चे को भी इसकी आदत पड़ जाती है। और वो धीरे धीरे बाहर के माहौल में ढलने लगता है।
लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिन्हें स्कूल जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। वो हर रोज़ स्कूल जाने से पहले रोते हैं। और कुछ बच्चे तो स्कूल न जाने के लिए कई बहाने भी बनाते हैं। लेकिन माता पिता को कुछ भी कर के उन्हें स्कूल भेजना ही होता है।
तो अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने से कतराता है तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने बच्चे को स्कूल जाने के लिए समझा सकती हैं.. पढ़िए नीचे दिए गए कुछ खास टिप्स
स्कूल के बारे में अच्छी बातें बताएं
कुछ लोग अपने बच्चे को स्कूल के नाम से शुरू में ही डरा देते हैं जो बिलकुल ठीक नहीं है। आप अपने बच्चे को स्कूल के बारे में अच्छी बातें बताएं। वहाँ होने वाली दिलचस्प बातों के बारे में अपने बच्चे को बताएं। उन्हें बताएं कि स्कूल में आपके नए नए दोस्त बनेंगे जो आपके साथ खेलेंगे। इसी के साथ उन्हें बताएं कि वहां आपको ने नयी पोएम भी सिखाएंगे।
पढ़ाई का दबाव न डालें
कुछ माता पिता अपने बच्चे को शुरू से ही बोलते आते हैं की तुम्हे बड़ा होकर डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है। तो आपको बता दें कि आप ऐसा कतई न करें। इससे बच्चा शुरू से ही इर्रिटेट और बोझिल महसूस करता और स्कूल जाना से कतराने लगता है।
बच्चे को खेलने दें
आप अपने बच्चे को खेलने से बिलकुल न रोकें। अगर आप उसे सिर्फ किताबों में ही लगाए रखेंगी तो उसका दिमाग बोझिल हो जायेगा और वो स्कूल जाने से कतराने लगेगा। इसलिए आप बच्चे को खेलने दें और उसके साथ आप भी थोड़ा वक्त बितायें।
उसकी मदद करें
कुछ बच्चे इसलिए भी स्कूल जाने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें कुछ सब्जेक्ट अचे नहीं लगते और उसे दर लगता है की कहीं टीचर मारे ना। तो ऐसे में आप बच्चे के उस सब्जेक्ट को पढ़ने में मदद करें जिसमे वो कमज़ोर हैं। इससे उसका दर खुलेगा और वो स्कूल जाने से कतराएगा नहीं।