मिलिए एक ऐसे जोड़े से जिनका कहना है की वो बिना खाये डाइट पे रहते हैं और केवल फ़ल और सब्ज़ी खाकर ज़िंदा हैं, यहाँ तक की वो महिला अपनी गर्भावस्था के समय भी सिर्फ़ फल और सब्ज़ी खाकर डाइट पे रहती है|
अकाही रिकार्डो उम्र 36 और कैमिला कैस्टेलो उम्र 34 जो की कैलिफ़ोर्निया और इक्वेडोर के बीच में रहने वाले हैं, इन दोनों का मानना है की भूक क्या होती है वो भूल चुके हैं और उनका ये विश्वास है की मानव जाती बिना कुछ खाये केवल इस ब्रम्हांड में पनपती शक्ति के बल पर ज़िंदा रह सकता है|
कैमिला, जो की दो बच्चों की माँ हैं, अपनी गर्भावस्था के समय 'बरेथीरिअन प्रेगनेंसी' का अभ्यास किया था जिसमें उन्होंने 9 महोनों में केवल पाँच वक़्त ठोस खाना खाया था वर्ण उनका मेन खाना तरल पदार्थ हुआ करता था|
तीन सालों से ये जोड़े ने कुछ भी ठोस नहीं खाया सिवाए तरल पदार्थ के और अब वोलोग ठोस खाना कभी-कभी ख़ास मौकों पर खाते हैं या फिर तब जब उन्हें कुछ खाना चखने का मन करता है|
गर्भावस्था के समय कैमिला का ब्लड रिपोर्ट एकदम सही था और उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था| कैमिला का कहना है की उन्हें गर्भावस्था के समय कुछ भी खाने की इच्छा नहीं हुई इसलिए वो पुरे दिन में सिर्फ़ पांच बार ठोस पदार्थ खाती थीं और उन्हें ये बात मालूम थी की उनके बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए उनका प्यार ही काफ़ी था|