नए माँ-बाप को शिशु के लिए नए वस्त्र खरीदने का तजुर्बा तो नहीं होता परन्तु वक्त उन्हें सब सिखा देता है। इस पोस्ट में नवजात और उनसे थोड़ी अधिक उम्र के बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय किन बातों का ध्यान रहे इसके बारे में बताया गया है।
1. बच्चों के लिए डिज़ाइनर नहीं बल्कि आरामदायक सामान्य कपड़े खरीदें।
इससे बच्चे आराम महसूस करेंगे और खुश रहेंगे।
2. नवजात बच्चों के लिए उनके साइज़ से बड़ा कपड़ा खरीदें।
बच्चों का विकास इतनी तेज़ी से होता है की वे पालक झपकते बढ़ जाते हैं। इसलिए ये बेहद ज़रूरी है की आप उनके लिये बड़ा कपड़ा खरीदें वरना नया कपड़ा जल्द ही छोटा पड़ जायेगा।
3. बच्चों के लिए ऐसे वस्त्र का चयन करें जो उनको चुभे नहीं।
कुछ फैब्रिक ऐसे होते हैं जो शिशु के बदन को गड़ते हैं। इसलिए आप मुलायम कपड़े खरीदें। आप छू कर देखिए, अगर आपको गड़ता है तो शिशु को भी गड़ेगा। इसलिए सूती कपड़े को भी पसंद किया जा सकता है।
4. खरीदते वक्त बच्चों की नींद का ध्यान रखें
बच्चे लम्बे समय तक सोते हैं, इसलिए कुछ ऐसा लें जिसमें वो लम्बे समय तक सो पाएं। शिशु के लिए पजामा लें और ढीली टशर्ट पहना कर उसे कम्बल में लेटा सकती हैं।
5. बच्चों के लिए पास की दुकान से खरीदें
यह आप तब कर सकती हैं अगर आपको बच्चे का कपड़ा खरीदते समय शंका हो रही है और आप को उसे बदलने का मन करे।
6. बच्चों के लिए फ़िज़ूल की खरीदारी न करें
बच्चों के लिए कपड़ों का ढेर न लगायें। उनकी बढ़ोतरी बहुत जल्द होती है इसलिए वे एक कपड़ा अधिक महीनों तक नहीं पहन पायेंगे। इसलिए आप उनके लिए ज़रूरत भर के कपड़े ही खरीदें।
7. ऐसे कपड़े खरीदें जिसमें बच्चे को नैप्पी पहनाना और उतारना आसान पड़े।
क्योंकि नवजात शिशु अक्सर पॉटी करते हैं इसलिए इस बात को नज़रअंदाज़ न करें।
8. बच्चों के गले में लपेटने वाले नैपकिन खरीद सकती हैं।