अधिकतर माताएं अपने शिशु को नहलाने के बाद अच्छी महक और ताज़गी के लिए उन्हें पाउडर लगाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानती है शिशु का पाउडर बहुत उपयोगी है और कई अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? नहीं,हमारा यह मतलब नहीं है की आप यह पाउडर खुद पर इस्तेमाल कर सकती हैं,हम बात कर रहे हैं उन कमाल के हैक्स की जिन्हें आज़मा के आपको लगेगा की, मैंने पहले ऐसा क्यों नहीं सोचा?
तेल के दाग हटाना – कपड़ों से तेल और ग्रीस के दाग से छुटकारा पाना मुश्किल है। यहां तक की आपका डिटर्जेंट पाउडर भी काम नहीं करेगा लेकिन आपका बेबी पाउडर काम आएगा। सिर्फ थोड़ा सा पाउडर दाग के ऊपर डालिए और रुई से उसको झाडिए। यह तीन से चार बार दोहराएं जबतक की दाग पूरी तरह ना निकल जाए और फिर से सामान्य तरह से साफ कीजिए। यह जादू है।
जूतों से आने वाली बदबू – चिपचिपे जूते पहनना आसान नहीं है और हर बार हम उन्हें धो नहीं सकते हैं। जब आप उन्हें पहनने वाले हों, उससे एक रात पहले उनपर बेबी पाउडर छिड़क दें। सुबह इन्हें झाड़े और इन्हें पहन लें। यह जूतों से सारी नमी सोख लेगा और आपके जूतों को साफ और गंध युक्त रखेगा।
खुशबूदार चादर – दिन के अंत में कौन साफ-सुथरे मैट्रेस में नहीं सोना चाहेंगा? लेकिन हम अधिकतर एक ही चादर में सोते हैं और वह कुछ भी हो सकती है लेकिन ताजा नहीं। चादर पर बेबी पाउडर का थोड़ा सा छिड़काव आपकी चादर को ताजा कर देगा और पसीने की महक को समाप्त कर देगा।
चिंटियों से छुटकारा – बेबी पाउडर चिंटियों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है। थोड़ा सा बेबी पाउडर खिड़कियों, दरारों और हर उस जगह डाल दें, जहां चिंटियां रहती हों, और एक दो दिन में वहां कोई चिटियां आपको नहीं दिखेगी। यह सुरक्षित व प्रभावी है और इसकी महक किटनाशक स्प्रे से बेहतर होती है।
सूखा शैम्पू– कभी ना कभी हम में से हर कोई शैम्पू नहीं कर पाता है और हम ऐसे चिपचिपे और रूखे सूखे बाल लेकर बाहर नहीं जाना चाहते हैं। आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल सूखे शैम्पू के तौर पर कर सकते हैं लेकिन इसे ज्यादा ना डालें क्योंकि इससे आपके बाल सफेद लग सकते हैं। अगर आपके काले और मोटे बाल हैं,तो बेबी पाउडर के साथ कोको पाउडर मिलाएं और फिर इसे बालों पर इस्तेमाल करें।
लम्बी पलकें – अगर आप सेलेब्रिटी नहीं है तो नक़ली पलकें लगाना आपके लिए सही नहीं है। लम्बी पलकें पाने के लिए आप मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों पर थोड़ा सा बेबी पाउडर लगा सकती है और इसके बाद मस्कारा लगाएँ। साथ ही आप अपना मेकअप इस पाउडर की मदद से कर सकती हैं।