रहस्यवादी(mystics) बताते हैं की हमारी सपनों की दुनिया हमारी दूसरी दुनिया का कनेक्शन हो सकता है जहाँ होश में जाना मुमकिन नहीं होता, तो ये बिलकुल सही माना जाता है की जब हमें मृत लोगों का सपना आये तो उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए| मृत लोग हमारे सपने में कोई संदेस, सलाह या किसी बात से चौकन्ना करने आते हैं जिसे हमें समझना ज़रूरी है ताकि भविष्य में हम खुदको किसी गलती से बचा पाएं|
साइकोलॉजिस्ट का मानना है की अपने रिश्तेदार या दोस्त के बारे में सपना देखना जिनकी मृत्यु होगयी है बताता है की आप तनाव का शिकार हैं या उनके प्रति आपको गिल्ट है| लेकिन फिर भी अगर रहस्यवादी की बातों पर जाएँ और ये जानने की कोशिश करें की जीवित लोग हमसे क्या कहना चाहते हैं तो ये हमारे लिए सही होगा|
मृत लोगों को सपने में देखने का अर्थ
आमतौर पर ये माना जाता है की मृत आदमी का सपना देखना(सपने में उनसे बात करना, उनकी सलाह मन्ना और वो जो बोलें वो करना) इस बात का प्रतीक है की आपके जीवन में अचानक कोई खबर आएगी और आपके जीवन में कुछ बदलेगा| क्रिसचन धर्म का मानना है की मृत लोगों के सपने तब आते हैं जब उन लोगों को मुक्ति नहीं मिले हो और वो चाहते हैं की फिरसे उनकी मुक्ति के लिए आप कुछ पूजा वगैरा करें|
कुछ लोगों का मानना है की मृत लोग अगर सपने में आएं तो वो जो कहें उसे माना जाए ताकि भगवान को गुस्सा ना आये, हालांकि मृत लोगों को सपने में देखना डरावना हो सकता है लेकिन कभी-कभी ये एक अच्छा साईन हो सकता है| अगर सपने में आप देखते हैं की मृत इंसान आपके जीवन में वापस आगया है तो इसका मतलब है की आपको अपनी खोयी हुई कोई चीज़ वापस मिल जायेगी|( पैसा, कोई चीज़ या आपका खोया हुआ कोई पोज़िशन)
कई लोग ऐसा मानते हैं की मृत लोगों के सपने देखने का मतलब है की आपके परिवार में खुशहाली आएगी जैसे किसी की शादी होगी या किसी बच्चे का जन्म होगा या फ़िर और कोई ख़ुशी की बात होगी| यदि शादी से पहले आप सपने में अपने किसी मृत रिश्तेदार को देखते हैं तो ये शादी के खिलाफ एक चेतावनी है और यदि वो शादी हो भी गयी तो उसके द्वारा होने वाला बच्चा बीमार और कमज़ोर रहेगा|
यदि आप सपने में अपने मृत माता-पिता को देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके जीवन में परेशानी आने वाली है| कभी-कभी अगर सपने में आप अपने मृत माँ-बाप से बात करते हैं तो ये आपको सुकून, कॉन्फीडेंस और आपके बिजिनेस को बढ़ावा दे सकता है|