मुझे भी कुछ कहना है
पहले तुम , पहले तुम
2. The debugger
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पढ़ जाए
तुम देना साथ मेरा हम्नावाज़
3. From VC++ to VB येह हसीं वादीया
येह खुला आसमान
आ गए हम कहाँ
4. Untrackable bug –
ए अजनबी , तू भी कभी ,
आवाज़ दे कहीं से
5. Unexpected bug (esp. during presentation to client)
ये क्या हुआ , कैसे हुआ , कब हुआ , क्यों हुआ
6. And then to the client
जब हुआ , तब हुआ , ओ छोडो , ये न सोचो
7. Load Balancing
साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जायेगा
मिल कर बोझ उठाना
8. Modem – talk on a busy connection
सुनो – कहो ,
कहा – सुना ,
कुछ हुआ क्या ?
अभी तो नहीं …
कुछ भी नहीं
9. Windows getting open sourced
परदे में रहने दो
पर्दा न उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा
10. Local variable
जीना यहाँ मरना यहाँ ,
इसके सिवा जाना कहाँ
11. Global variable
मुसाफिर हूँ यारों ,
न घर है न ठिकाना
12. Null pointers
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया …
13. Dangling pointers
मौत भी आती नहीं जान भी जाती नहीं
14. GOTO
अजीब दास्ताँ है येह
कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंजिलें हैं कौन सी
न वोह समझ सके न हम
15. Hidden or Private scope Variable/value
जानेजां .. ढूँढता फिर रहा ,
हूँ तुझे रात दिन ,
मैं यहाँ से वहां