Monday, 2 December 2013

Unknown

Programming & Hindi Songs


1.Two Recursive functions calling each other मुझे कुछ कहना हैं
मुझे भी कुछ कहना है
पहले तुम , पहले तुम


2. The debugger
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पढ़ जाए
तुम देना साथ मेरा हम्नावाज़


3. From VC++ to VB येह हसीं वादीया
येह खुला आसमान
आ गए हम कहाँ


4. Untrackable bug –
ए अजनबी , तू भी कभी ,
आवाज़ दे कहीं से


5. Unexpected bug (esp. during presentation to client)
ये क्या हुआ , कैसे हुआ , कब हुआ , क्यों हुआ


6. And then to the client
जब हुआ , तब हुआ , ओ छोडो , ये न सोचो


7. Load Balancing
साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जायेगा
मिल कर बोझ उठाना


8. Modem – talk on a busy connection
सुनो – कहो ,
कहा – सुना ,
कुछ हुआ क्या ?
अभी तो नहीं …
कुछ भी नहीं


9. Windows getting open sourced
परदे में रहने दो
पर्दा न उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा


10. Local variable
जीना यहाँ मरना यहाँ ,
इसके सिवा जाना कहाँ


11. Global variable
मुसाफिर हूँ यारों ,
न घर है न ठिकाना


12. Null pointers
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया …


13. Dangling pointers
मौत भी आती नहीं जान भी जाती नहीं


14. GOTO
अजीब दास्ताँ है येह
कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंजिलें हैं कौन सी
न वोह समझ सके न हम



15. Hidden or Private scope Variable/value
जानेजां .. ढूँढता फिर रहा ,
हूँ तुझे रात दिन ,
मैं यहाँ से वहां 

Unknown

About Blog No Baap -

Since 2016 BlogNoBaap has been bringing you the very best in all types of web resources. Posted daily, and delivered straight to your inbox each morning.

Subscribe to this Blog via Email :