यदि आपको जानना है की आपके बच्चे का 12 महीने होते होते वो किस दौर से गुज़रेगा तो हम सलाह देते हैं की आप इस पोस्ट को आगे पढ़ें| आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की यदि आपका बच्चा ऐसी हरकतें ना करें तो घबराए नहीं क्योंकि सारे बच्चे अलग होते हैं और उनकी हरकतें एक दूजे से अलग होती हैं, सारे बच्चे अनोखे होते हैं और अपने वक़्त पर सब सीख जाते हैं|
- बच्चा होने के बाद पहले कुछ दिन आपको और आपके बच्चे को एक दूसरे को समझने में लगेगा
- फ़िर पहले कुछ हफ़्तों में आपका बच्चा आपका चेहरा, आवाज़ और स्पर्श पर ध्यान देना शुरू करदेगा
- ये ध्यान में रखें की इस स्टेज में बच्चे दूर की नहीं देख सकते लेकिन आप उनका ध्यान किसी काले या सफ़ेद चीज़ों को दिखा कर बनाये रख सकती हैं
- दूसरी ओर वो अब पूरी तरह सुनने की क्षमता रखते हैं तो अब वो आवाज़ों को पहचान सकते हैं
- ये अब मुमकिन है की आपका बच्चा अपने पेट के बल सोते हुए अपना सर उठाने की कोशिश करेगा लेकिन फिर भी उन्हें अपनी गर्दन और सर को संभालने के लिए मदद चाहिए
3 महीनों में बच्चे का विकास
- अब आपका बच्चा मुस्कुराना शुरू करदेता है!
- उन्हें खेलना पसंद आएगा और अब वो बड़बड़ाना और आपकी नक़ल करना शुरू करदेंगे
- अब उन्हें अपने सर को उठाने के लिए मदद नहीं चाहिए होती वो खुदसे अपना सर पेट के बल लेट कर उठा सकते हैं
- उनकी आँखों और हाथों का अब अच्छा मेल बनने लगता है| जैसे की आप देखेंगी की उन्हें जो चीज़ें पसंद आ रही हैं वो उनकी तरफ़ अपना हाथ बढ़ाएंगे
- सबसे मज़ेदार बात तो ये है की वो अब आपको कमरे की दूसरी ओर से भी पहचान पाएंगे
- आपका बच्चा अब अपने हाथों को खोल और बंद करने की और चीज़ों को गिराने की क्षमता रखता है, अब वो अपने मुँह को अपने हाथों से महसूस कर सकता है|
4-7 महीनों में बच्चे का विकास
- आपका बच्चा अब दिन भर मुस्कुराता, हस्ता और खिलखिलाता है ताकि वो आपसे बात कर पाए
- अब वो अपने पेट के बल लूघड़ने की क्षमता रखते हैं
- अब वो आपकी मदद के बिना बैठ सकते हैं और खिलौनों को अपनी ओर खींच सकते हैं
- ये बात ध्यान में रखें की अब आपका बच्चा आपकी आवाज़ सुनने का आदि होगया है जिसका मतलब है की अगर आप उसे किसी बात के लिए 'ना' बोलेन तो वो समझ जाएगा|
- अगर आप उसे उसके नाम से बुलाएं तो वो आपको घूम कर देखेगा
- अब उन्हें हर चीज़ रंगीन दिखती है, आप उन्हें आईनें के सामने रखें और फ़िर उन्हें हैरान होता देखें
8-12 महीनों में बच्चे का विकास
- अब आप तैयार होजायें ऐसे बच्चे को देखने के लिए जिसे रेंगना और चीज़ें बिगाड़ना पसंद आता है
- अब वो किसी चीज़ को पकड़ कर ख़ुदसे खड़े हो सकते हैं
- अब उनका बड़बड़ाना और स्पष्ट हो जाएगा
- उनके हाथ अब हलकी चीज़ें उठाने की क्षमता रखते हैं
- मज़ेदार बात ये है की आपके बच्चे को आपकी नक़ल करना बेहद पसंद आएगा| वो अपने बालों को झाड़ेगा, ग्लास से पानी पीने को कोशिश करेगा और आपकी तरह फ़ोन इस्तेमाल करने की भी कोशिश करेगा|